अधिक से अधिक लोगों से स्वरोजगार देने पर दिया जोर
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुये जरूरी दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पीरूल से संबंधित योजनाओं को धरातलीय स्वरूप देकर अधिक से अधिक लोगों स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाय।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में पीरूल सम्बन्धित योजनाओं को धरातलीय स्वरूप देने के लिये सम्बन्धित अधिकारी प्रभावी रुप से कार्य सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन लोगों ने पीरूल संबधी योजनाओं में आवेदन किये है। उन्हें मानकों के अनुसार कार्य शुरू करने को कहा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यान विभाग,मत्स्य विभाग, दुग्ध डेरी, पर्यटन विकास ,आदि विभाग विकास संबंधी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी गांव आये है। प्रवासियों को स्वरोजगार देने के लिये युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्र कौशल विकास योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, डीएफओ संन्दीप कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, .षि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी आदि कई मौजूद रहे।