दून अस्पताल में 18 डाक्टर व 26 स्टाफ नर्स भी आ चुकी हैं कोरोना की चपेट में
देहरादून। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फंटलाइन पर मोच्रे पर डटे डाक्टर, नर्सेज व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी आए दिन संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी हो या फिर प्राइवेट अस्पताल हर जगह संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बात अगर दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की ही करें तो यहां पर अब तक 82 डाक्टर, नर्सेज, लैब टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना को इस बात की जानकारी दी है। बताया कि अस्पताल में अब तक 18 डाक्टर, 26 स्टाफ नर्स, 12 वार्ड ब्वाय, आठ सफाई कर्मी, पांच टेक्नीशियन, दो सुरक्षा गार्ड व पांच अन्य स्टाफ संक्रमित मिल चुका है। इनमें से कई लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।