विशेषज्ञ डॉक्टरों से घर बैठे लें परामर्श
श्रीनगर। स्टार क्लब श्रीनगर द्वारा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्टार क्लब के सदस्य नवल किशोर जोशी व धनेश उनियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग अक्सर चिकित्सालय जाने से बच रहे हैं।
लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्टार क्लब द्वारा 26 सितम्बर से लेकर 4 अक्टूबर तक पांच दिवसीय ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि लोग घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में परामर्श ले सकें। इस आनलाइन परामर्श कार्यक्रम में 26 सितम्बर को 11 बजे सुबह बाल रोग चिकित्सक डा. गोविन्द पुजारी, 27 शाम पांच बजे नेत्र चिकित्सक डा. अच्युत पांडेय, 2 अक्टूबर को सांय छह बजे वरिष्ठ सर्जन डा. एमएन गौरोला, 3 अक्टूबर सांय पांच बजे मनोचिकित्सक डा. मोहित सैनी व 5 अक्टूबर को सांय पांच बजे वरिष्ठ फिजिशियन डा. एसडी जोशी लोगों परामर्श देकर उनकी समस्या का समाधान बतायेंगे।
उन्होंने बताया इसके लिये क्लब द्वारा पूर्व पंजीकरण भी किया जा रहा है। पूर्व पंजीकरण के लिए लोग स्टार क्लब के सदस्यों अजरुन गसांई, डा. राहुल बहुगुणा, अजय प्रकाश से मिलकर पंजीकरण कराएं।