G-KBRGW2NTQN अंडर्वल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पहुंचा रुद्रपुर – Devbhoomi Samvad

अंडर्वल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पहुंचा रुद्रपुर

रुद्रपुर। सितारगंज सेंट्रल जेल में सजा काट रहा अंडर्वल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पीपी को रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम किरतपुर के आनंदम गार्डन में बनी अस्थाई जेल में लाया गया है। अस्थाई जेल में अंडर्वल्ड डॉन पीपी की आमद के बाद से ही पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। आनंदम गार्डन में बनी अस्थाई जेल में पीपी को लाने के बाद आनंदम गार्डन में लगभग 24 सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही पीपी की आमद के मद्देनजर पुलिस और खुफिया विभाग के लोग अब आनंदम गार्डन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। आज एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ और कोतवाल ने भी आनंदम गार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2007 में पीपी नैनीताल जेल से पेशी के दौरान भाग चुका है, इसलिए जिला पुलिस डॉन की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्ना है। हल्द्वानी में निर्मला कान्वेंट के निकट काठगोदाम का रहने वाले पीपी पर हत्या, रंगदारी, अपहरण के अलावा तमाम संगीन धाराओं में 13 मुकदमे देश भर में चल रहे हैं। पीपी का आतंक मुंबई तक रहा है। पीपी पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है। मुंबई में दो मामलों में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *