प्रदेश में कोरोना से 17 लोगों की मौत, 1069 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी यहां पर कोरोना संक्रमण के 1069 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 43 हजार से अधिक यानी 43720 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 31123 (71 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11867 एक्टिव मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकांश एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना संक्रमित 529 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 17 और मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में आठ, हल्द्वानी मेडिकल कालेज व बेस अस्पताल श्रीनगर में तीन-तीन, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो और रुद्रपुर में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
इस बीच राहत वाली बात यह कि पिछले दिनों की तरह आज भी 1016 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैब से 11084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 10015 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 1069 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी यहां पर 318 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
ऊधमसिंहनगर में 237 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में 127 व नैनीताल में 119 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा चमोली में 58, उत्तरकाशी में 53, पौड़ी में 48, टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 21, बागेर में 21 और अल्मोड़ा व चंपावत में सात-सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।