एक दिवसीय सत्र भी हंगामें की भेंट चढ़ा
देहरादून। कोरोना के संकटकाल में संवैधानिक वाध्यताओं के चलते आहूत विधानसभा का मानसून सत्र हंगामें की भेंट चढ़ा रहा। एक दिनी सदन की कार्यवाही कुल तीन घंटे छह मिनट तक चली जबकि दो घंटे नौ मिनट की कार्यवोही हंगामे के चलते बाधित हुई। कुल मिलाकर तीन घंटे छह मिनट में ही 19 विधेयकों पर सरकार ने सदन की मुहर लगवा ली। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सदन की कार्यवाही के मुख्य विंदुओं पर मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार हनन का जो मामला विधायक की ओर से आया है, उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने एक दिनी सदन में सहयोग के लिए विधायकों, अधिकारियों-कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों का आभार भी जताया।