मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति ने अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय कार्यकारी मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंन आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन, आश्रितों को नौकरी, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने, सीमांत जनपदों में पलायन को रोकने, बेहतर शिक्षा, आंदोनकारियों को राज्य की मुख्यधारा में शामिल करने, आश्रितों को 10 प्रतिशत आरक्षण, स्वास्थ्य, स्थाई रोजगार की व्यवस्था की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में करने वालों में केंद्रीय संयोजक पूर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव पीयुष गौड, सुशील बगासी, मोहन सिंह रावत, विनोद चौहान, अजय, भूपेंद्र धीमान, सुदामा सिंह आदि शामिल रहे।