देहरादून में बार खोलने की तैयारियां पूरी
देहरादून। छह महीने से भारी-भरकम नुकसान सह रहे राजधानी के बार एक दो दिन में गुजलार हो जायेंगें। जिलाधिकारी स्तर से बार खोलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बार खोलने के संबंध में जिला आबकारी के माध्यम से भेजी गई फाइल को जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है।
पीने के शौकीनों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजधानी में लंबे समय से बंद पड़े बार खुलने का रास्ता साफ हो गया है। राजधानी में कल से सभी प्रकार के बार खुलने की मंजूरी जिलाधिकारी ने दे दी है। इसके बाद अब जिला आबकारी विभाग की तरफ से इस मामले में अलग से आदेश जारी होना है। यह इसलिए होगा क्योंकि इसकी वजह नई आबकारी नीति है। क्योंकि नई आबकारी नीति के तहत बार संचालक को अब दुकानों से भी शराब खरीदनी है। अब तक बार संचालक आबकारी विभाग से शराब खरीदते थे। बकायदा शराब के लिए चालान लगाया जाता और किस-किस ब्रांड की कौन-कौन सी शराब चाहिए इसका उल्लेख करना पड़ता था। नई नीति के तहत यह सब समाप्त कर दिया गया है। अब बार संचालक सीधे शराब की दुकान से अपनी मनपसंद शराब खरीदकर बार में लायेगा और बकायदा बिल साथ में रखेगा। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी संजय रावत ने बताया शुक्रवार की सुबह नियत समय से सभी प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जायेगा और इसके बाद ही विधिवत आदेश को भी जारी कर दिया जायेगा।