पति से तंग महिला एक साल के बच्चे के साथ गंगा में कूदी
हरिद्वार। बिजनौर के रहने वाली महिला ने पति की मार से तंग आकर चंडी पुल से अपने एक साल के बेटे को साथ लेकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके बेटे को बचा लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद परिजनों को सूचना दी। पति की मार से तंग आकर वह अपने मायके आ गयी थी। मायके वालों ने वापस ससुराल जाने की बात बोली तो वह अपनी ससुराल न जाकर हरिद्वार पहुंची और बेटे के साथ आत्महत्या का प्रयास किया।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम चंचलपुर थाना स्वारा जिला बिजनौर निवासी महिला की शादी कुछ समय पहले गांव कल्याणपुरा थाना नगीना बिजनौर के साथ हुई थी। तभी से उसका पति उसके साथ मारपीट करते हुए उसे तंग करता रहता था। पति की मारपीट से तंग आकर महिला अपने मायके चली गई। मायके वालों ने उसे वापस अपने ससुराल जाने को कहा। जिससे गुस्से में आकर महिला अपने ससुराल जाने के बजाय हरिद्वार आ गई। बुधवार दोपहर महिला ने अपने एक साल के बेटे को साथ लेकर चंडी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। महिला को गंगा में कूदते देख लोगों ने हल्ला मचा दिया। जिस पर लोगों की भीड़ वहां पर इकट्ठी हो गई। मौजूद कुछ तैराक युवकों ने डूबती महिला व उसके बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके बेटे को गंगा से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।