स्कूल खोलने को लेकर मंत्रिमंडल ही करेगा अंतिम फैसला
देहरादून। कोरोना संकट के चलते बंद स्कूलों को खोलने के लिए अभी कोई भी योजना नहीं है। यह बात शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्वीकार की है। पांडेय ने कहा है कि हालात को देखते हुए इस संबंध में मंत्रिमंडल के स्तर पर सामूहिक रूप से फैसला लिया जाएगा।
पांडेय ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के मामले निरंतर बढ रहे हैं, ऐसे में स्कूल खोलने का निर्णय फिलहाल स्थगित ही रखा जा रहा है। आगे हालात को देखते हुए मंत्रिमंडल ही इस पर अंतिम फैसला करेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने का निर्णय ले लिया गया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वयं शिक्षा मंत्री को हस्तक्षेप करके स्कूल न खोलने का निर्णय लेना पड़ा था। इसके बाद 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ। अब लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक अक्टूबर से भी स्कूल खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।