आयुव्रेदिक फार्मासिस्ट के 71 रिक्त पदों पर भर्ती
देहरादून । प्रदेश में आयुव्रेदिक फार्मासिस्ट के 71 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आगामी 20 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड डांडा लखौंड सहस्त्रारा रोड के नाम पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजे जाने हैं।
निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा डा. वाईएस रावत ने बताया कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से 12वीं विज्ञान वर्ग में बायोलॉजी ग्रुप से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद फार्मेसिस्ट का दो वर्ष का डिप्लोमा और भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थी का राज्य के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना चाहिए। बताया कि एक जुलाई 2020 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी श्रेणियों के अभ्यर्थी जिन्हें समय-समय पर अधिसूचित किया गया है उन्हें नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 150 रुपये का बैंक चालान जमा करना होगा। बिना बैंक चालान के आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।