प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 45 हजार पार, रिकवरी रेट 74 फीसद
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इतना जरूर कि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में भी सुधार हो रहा है। पिछले दो-तीन दिन से नए संक्रमित मरीजों की तुलना में अधिक संख्या में पुराने संक्रमित मरीज ठीक होने से सिस्टम भी कुछ राहत महसूस कर रहा है।
शुक्रवार को भी अलग-अलग जिलों से 1488 और मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे मरीजों का रिकवरी रेट भी 77.21 फीसद हो गया है। वहीं आज कोरोना संक्रमण के 928 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45 हजार से अधिक यानी 45332 तक पहुंच गया है। इनमें से अब तक 33642 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 555 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है।
आज भी 13 और मरीजों की मौत हुई है। देहरादून के चार अस्पतालों में सात, बेस अस्पताल श्रीनगर व रुद्रपुर में दो-दो तथा हल्द्वानी मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग-अलग अस्पतालों से 8145 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 7217 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 928 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 203 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल में 173, ऊधमसिंहनगर में 117 व पौड़ी में 107 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हरिद्वार में 87, चमोली में 65, अल्मोड़ा में 51, टिहरी में 33, चंपावत में 30, उत्तरकाशी में 24, बागेर में 21, रुद्रप्रयाग में 13 व पिथौरागढ़ में चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए।