G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना के 764 नए मामले, आठ की मौत – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना के 764 नए मामले, आठ की मौत

– देहरादून में 241 और हरिद्वार में 139 व पौड़ी में 90 केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी प्रदेश में संक्रमण के 764 नए मामले आए। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 47045 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 35462 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 10799 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमित 574 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। आज भी आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल में चार, एम्स ऋषिकेश में दो, हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। वहीं, 813 ओर लोग ठीक हुए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग-अलग लैबों से 11806 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 11042 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव और 764 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में फिर 241 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी संक्रमण के 139 नए मामले मिले हैं। वहीं, पौड़ी में 90, उधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, चमोली, टिहरी व चंपावत में 25-25, रूद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ व बागेर में आठ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इसमें सरकारी लैब से 356 और प्राइवेट लैब से 408 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *