सूखा पीड़ित हर किसान को मिले दस हजार:किशोर
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस के प्रणोता किशोर उपाध्याय ने कहा कि सूखे के कारण किसान तबाह हो चुके है। सूखा पीड़ित हर किसान को दस हजार रुपए राहत राशि दी जाए। उन्होने इस संबंध में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिख कर किसानों को राहत दिए जाने की मांग की है।
उपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 के चलते गरीब सीमान्त किसानों की दुर्दशा के देखा नही जा सकता कि वे किस दौर से गुजर रहे है। एक तरफ पर्वतीय क्षेत्र महामारी की मार झेल रहा है वही दुसरी तरफ अधिकांश भाग सूखे की मार झेल रहा है। समूचा टिहरी जिला सूखे की चपेट में हैं।जाखणीधार, चम्बा, प्रतापनगर, थौलधार, कीर्तिनगर, देव प्रयाग आदि विकासखण्ड भयंकर रूप से सूखे की चपेट में हैं।
इसको देखते हुए सरकार इन गरीब काश्तकारों की सुध लेते हुए सरकारी वसूली पर रोक लगे, सूखाग्रस्त क्षेत्र के हर किसान का बैंक ऋण माफ किये जाय और बिजली-पानी के बिल सरकार वापस ले।राज्य में वनाधिकार कांग्रेस के एजेण्डे को लागू किया जाय।जंगलों पर पुश्तैनी और कस्टमरी हक-हकूक और अधिकार बहाल किये जाय और उनका आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाय।