सीएम ने किया सोलर पावर प्लांटव पिरूल परियोजना का लोकापर्ण
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के टिपरी गांव में बुधवार को 200 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट तथा डुंडा ब्लाक के चकोन में 25 किलोवाट पिरूल परियोजना का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां जल विद्युत परियोजनाओं के बाद सोलर प्लांट पर सबसे अधिक धन निवेश हो रहा है। प्रदेश में अब 52 मेगावट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएमस सोलर योजना में दस हजार युवाओं को स्वरोजगार दिया जायेगा। सरकार ने इसके लिये कार्ययोजना बना दी है।
बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत हैली काप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पंहुचे और उसके बाद कार से टिपरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। सीएम ने सर्व प्रथम इंद्रा टिपरी गांव में उद्यमि अमोद पंवार की ओर से लगाये गये 200 किलोवाट सोलर प्लांट कर पूजा अर्चना कर लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां जल विद्युत परियोजनाओं के बाद सोलर पावर प्लांट पर सबसे ज्यादा धन निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रदेश का युवा 25 किलोवाट तक के सोलर प्लांट को शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड का भविष्य स्वरोजगार में है और इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार सोलर प्लांट, पिरूल हो या बागवानी हर क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंद्रा टिपरी गांव में पानी की समस्या के समाधान करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मत्स्य पालन स्वरोजगार योजनाओं को शुरू करने पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को शुरू करते समय अड़चने तो आती रहती है, लेकिन स्वरोजगार योजनाओं में लोन के लिए बैंकों पर लगातार सरकार का दबाव डाल रही है। सीएम ने कहा कि सोलर पावर प्लांट योजना में सरकार गारंटर है. इसलिए कोई भी युवा घबराए नहीं और मुख्यमंत्री सोलर प्लांट स्वरोजगार योजना का अधिक से अधिक लाभ ले। सीएम ने कहा कि पिरूल से बिजली सहित डीजल और अन्य कई चीजें बन सकती हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि पिरूल के माध्यम से 40 हजार लोगों को रोजगार मिले। बागवानी आदि क्षेत्र में भी सरकार लगातार सब्सिडी देकर कार्य कर ही है। इसके बाद सीएम ने डुंडा ब्लॉक के चकोन गांव में 25 किलोवाट के पिरूल परियोजना का भी लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि पिरूल पावर परियोजना के शुरू होने से राज्य में वनों में लगने वाली आग पर काबू होने में मद्द मिलेगी,वहीं इससे बिजली की कमी भी काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने कहा कि पिरूल पावर परियोजना के षुरू होने से स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार भी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, ऊर्जा सचिव राधिका झा, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी पंकज भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत,डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, विजय बहादुर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।