दून मेडिकल कालेज को 175 सीटों की मंजूरी
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कालेज को नए सत्र के लिए एमबीबीएस की 175 सीट की मंजूरी मिल गई है। कालेज प्रबंधन को इस संबंध में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)का पत्र मिल गया है। पांचवें सत्र की मान्यता मिलने पर कालेज प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।
दून अस्पताल व दून महिला अस्पताल का एकीकरण कर पांच साल पहले मेडिकल कालेज में तब्दील किया गया था। तब मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 150 सीट थी, जो सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद 175 हो गईं। पिछले दिनों एमसीआई की टीम ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने कालेज में सभी व्यवस्थाएं देखी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि कोरोना संकट के चलते इस साल नीट की परीक्षा आयोजित होने में विलंब हुआ है। अब परीक्षा संपन्न हो चुकी है और कुछ ही दिन में एनटीए नीट का रिजल्ट भी जारी कर देगा। संभवत अक्टूबर मध्य तक दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।