G-KBRGW2NTQN ाल्दी 720 डाक्टर एवं 1000 नसरे की नियुक्ति होगी : त्रिवेंद्र – Devbhoomi Samvad

ाल्दी 720 डाक्टर एवं 1000 नसरे की नियुक्ति होगी : त्रिवेंद्र

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर दावा किया उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी को एक मल्टीपल हब के तौर पर विकसित कर रही है, जल्दी ही जू और आईएसबीटी को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि नौ नवम्बर से पहले राज्य में चार बड़े स्तर के बंदर बाड़े बनाने का काम शुरू कर लिया जाएगा। जल्दी ही 720 डॉक्टर एवं एक हजार नसरे की नियुक्ति होगी। कैंपा योजना में पच्चीस हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
यह दावा रावत ने बृहस्पतिवार को हल्द्वानी तहसील परिसर में खड़े खड़े एक पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने कहा कि पनचक्की चोराहे से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। यह सड़क बाद में रिंग रोड में जुड़ेगी। रिंग रोड के लिए पहले ही 1822 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है। इस मामले में जल्दी ही केंद्र सरकार के साथ एक बैठक होने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। हरेक साल का हिसाब जनता के सामने रखा गया है। कोरोना संकटकाल में सरकार ने तीस साल के बजाय साढ़े तीन साल पूरे होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने दावा किया कि 2017 विजन डाक्यूमेंट में किए गए वायदे के आधार पर सरकार तेजी से अपने लक्ष्य पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार को मुख्य केंद्र में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *