प्रदेश में कोरोना के 311 नए मामले ,11 की मौत
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से शुक्रवार उत्तराखंड के लिए राहतभरा रहा। आज प्रदेश में संक्रमण के 311 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49559 तक पहुंच गया है। इनमें से 40176 (81 फीसद) लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 8504 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमित 636 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 11 और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में चार, एम्स ऋषिकेश में तीन और कैलाश अस्पताल, कम्बाइंड अस्पताल रुड़की, हल्द्वानी मेडिकल कालेज व हरिद्वार में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 132 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 67 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा टिहरी में 47, उत्तरकाशी में 33, अल्मोड़ में 14, चमोली में चार, बागेर में तीन व नैनीताल में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। पांच जनपदों में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।