नगर निगम के आठ ओर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत आठ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने पर प्रशासन ने सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। आठ क्षेत्रों में पूर्णत लॉकडाउन रहेगा और लोग अपने-अपने घरों पर ही रहेंगे।
इसमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम कारगी चाचक रोड निकट डाक्टर बंगाली, आरकेडिया ग्रांट के मजरा श्यामपुर, 87- नई बस्ती नदी रिस्पना वर्कशाप रिस्पना पुल, सचिवालय कालोनी केदारपुर, 232- गढ़ी कैंट, केशव रोड लक्ष्मण चौक व लोअर नेहरूग्राम निकट हिमपुत्र गिम (नेहरूग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र), आईएचएम गढ़ी कैंट में कोरोना वायरस संक्रमित व्याक्ति पाए गए है। लॉकडाउन में उक्त क्षेत्रों में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय व बैंक इत्यादि पूरी तरह बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री क्रय करने की अनुमति होगी। आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नबंर 112 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।