अनलॉक-5 में पर्यटकों की सुरक्षा पर ज्यादा रहेगा फोकस: एडीएम
देहरादून। अनलॉक-5 में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंतण्रके लिए जनपद की सीमाओं पर आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रशासन ने पीआरडी के जवान तैनात किए है। इसके साथ ही जनपद अवस्थित सभी होटल संचालकों को पर्यटकों की संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए गए है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पाण्डेय ने बताया कि होटल संचालकों को उनके होटल में आने वाले पर्यटकों की कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक होटल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। होटल में स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्मिक अनिवार्यत: मास्क का उपयोग करें एवं समय-समय पर हाथों को भी सेनिटाइज करते रहें। उन्होंने होटल संचालकों को होटल में फूड जोन अलग रखते हुए वहां पर सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का अनिवार्यत: पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सैंपलिंग बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर पर्यटकों की जांच/थर्मल स्क्रीनिंग के लिए पीआरडी जवान (कार्मिक) तैनात कर दिए गए है। जो निरंतर आने-जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं तथा टेस्टिंग के लिए पांच बूथ भी बनाए गए है।