G-KBRGW2NTQN महिला अधिवक्ता ने लगाया के दरोगा पर साथ यौन शोषण का आरोप – Devbhoomi Samvad

महिला अधिवक्ता ने लगाया के दरोगा पर साथ यौन शोषण का आरोप

 

पौड़ी। पौड़ी जिले में एक दरोगा पर महिला अधिवक्ता के यौन शोषण व पैसों की ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि दरोगा अधिवक्ता को चार साल तक शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाता रहा। पुलिस पर भी जांच में दरेगा का ही पक्ष लेने का आरोप लगा है। अब पीड़ित अधिवक्ता ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है। जनपद की ही एक महिला अधिवक्ता ने पौड़ी जिले के एक पुलिस दारोगा पर शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से की थी। पीड़िता के आरोपो की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी प्रदीप कुमार राय को सौंपी गई। पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दारोगा से उसकी जान पहचान हुई थी। दारोगा उससे मिलने भी आया था, इस दौरान दरोगा ने कहा कि वह जानता है कि तुम तलाकशुदा हो, फिर भी मैं तुम से शादी करना चाहता हूं। लेकिन चार वर्षो तक शादी का झांसा देकर दारोगा शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने कहा कि अब वह शादी से मुकर गया है। महिला अधिवक्ता ने बताया कि दारोगा की सगाई हो चुकी है, इसके बाद भी उसने मुझसे ही शादी करने की बात कही। साथ ही वह मुझसे कई बार पैंसे भी ले गया, दारोगा ने अभी तक वह पैंसे भी नहीं लौटाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले में सभी सबूत दिए गए। महिला अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने जांच के नाम पर दारोगा का बचाव किया है। जबकि सभी आरोपों के संबंध में उसके पास पुख्ता सबूत हैं। बावजूद इसके पुलिस ने पूरी जांच रिपोर्ट दारोगा के पक्ष में दी है। महिला अधिवक्ता ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत अब महिला आयोग से की गई है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी का कहना है कि इस मामले की दो बार जांच कर दी गई है। दोनों के बीच दोस्ती थी व बातचीत भी होती थी। लेकिन शादी का वायदा कर यौन शोषण की बात साबित नहीं हो पाई है। महिला अधिवक्ता भी इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *