चारधाम यात्रा पर अब हर रोज 7600 तीर्थयात्री
गोपेर। भगवान बदरी-केदार के दर्शनों के लिए अब हर रोज 7600 तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा आरंभ होने से तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 4284 तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किये। अब हर रोज 7600 तीर्थयात्रियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति रहेगी।
इस तरह बदरीनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 38513 हो गई है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को केदारनाथ धाम में 2310 तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे। इस तरह केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 19091 पार कर गया है। इस तरह बदरीनाथ तथा केदारनाथ धामों में अब तक 57604 श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच गए हैं। इसी तरह चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को 3255 ई-पास जारी किए गए। इसके तहत बदरीनाथ धाम के लिए 967, केदारनाथ धाम के लिए 1784, गंगोत्री के लिए 282 तथा यमुनोत्री के लिए 222 ई-पास जारी हुए।
देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अब प्रतिदिन 3 हजार तीर्थयात्रियों के दर्शनों की अनुमति जारी कर दी गई है। साथ ही केदारनाथ धाम में भी हर रोज 3 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे। गंगोत्री में 900 तथा यमुनोत्री में 700 यात्री दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इस तरह चारधामों में प्रतिदिन 7600 तीर्थयात्री को यात्रा की अनुमति रहेगी।