सरकार से खफा प्रधान संगठन ने किया सीएम आवास कूच
देहरादून। प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखण्ड ने 12 सूत्रीय मांगों लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदर्शनकारी प्रधानों को पुलिस फोर्स ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। जिस पर प्रधानों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक हंगामा करने के बाद पंचायती राज मंत्री से मुलाकात होने पर मांगों के समाधान के लिए 15 दिन का समय देने के उपरांत प्रधानों ने धरना स्थगित किया।
प्रदेश प्रधान संगठन के बैनर तले प्रदेशभर के प्रधान लंबेस समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलर कर रहे है। संगठन की ओर से मनरेगा में सौ दिन के बजाय दो सौ दिन का काम दिए जाने सहित 12 सूत्री मांगों लेकर राजधानी में ही धरना दिया जा रहा है। शाम को पंचायतीराज मंत्री से मुलाकात के पश्चात मांगों पर 15 दिन में सकारात्मक कार्रवाई का आासन मिलने पर उन्होंने अपना धरना स्थगित किया। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, रमेश डोभाल, धन सिंह सजवाण, मिथलेश डंगवाल, विनोद बिल्जवाण सहित बड़ी संख्या में प्रधान शामिल रहे।