भवन स्वामियों को अब तक नहीं मिला मुआवजा
रुद्रप्रयाग। ऑलवेदर रोड की कटिंग और नाली निर्माण का काम भले ही तेजी से किया जा रहा हो, लेकिन प्रभावित व्यापारी और भवन स्वामियों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। प्रभावितों ने प्रशासन पर मुआवजा देने में देरी और लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि एक ओर योजना का काम पूरा होता जा रहा है बावजूद मुआवजा देने में ढ़िलाई बरती जा रही है, जिससे लोग आक्रोशित हैं। नगर मुख्यालय में ऑलवेदर योजना का काम तेजी से चल रहा है।
सड़क के चैड़ीकरण के चलते कई दुकानें और भवन तोड़ दिए गए हैं। जबकि कई व्यापारियों ने स्वयं अपने भवन पीछे किए हैं, मगर सरकार की घोषणा के बाद प्रभावित व्यापारी एवं भवन स्वामियों को मुआवजा नहीं मिला है। स्थानीय निवासी अखिल काला, अमिताभ काला, डॉ अमित रतूड़ी, सोहन सिंह पंवार, महावीर पंवार सहित कई पक्के और कच्चे दुकान संचालक एवं भवन स्वामियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन बीते आठ माह से लोगों को गुमराह कर रहा है। सरकार की ओर से मुआवजा देने की घोषणा के बाद भी उन्हें मुआवजा देने में लापरवाही की जा रही है। योजना का अधिकांश काम भी पूरा हो गया है, लेकिन प्रभावितों की कोई सुनने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे