दूर होंगी वन निगम व परिवहन निगम के कर्मियों दिक्कतें
देहरादून। वन निगम और परिवहन निगम के कर्मचारियों की वेतन से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ को इसका भरोसा दिया है। बुधवार को वन विकास निगम कार्मिकों की ऑडिट आपत्तियों पर चल रही वेतन कटौती व परिवहन निगम के कार्मिकों को तीन माह से वेतन नही मिलने की समस्याओं को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से सचिवालय में मुलाकात की ।
महासंघ के महासचिव वी एस रावत ने कहा कि वन विकास निगम गत दो वषोर्ं से अडिट आपत्तियों के नाम पर सेवा नियमावली के अनुसार उत्तर प्रदेश वन निगम में अनुमन्य वेतन भत्तों पर भी आपत्ति लगाई गयी थी। जिसे वन विकास निगम प्रबंधन द्वारा अडिट आपत्तियों का उत्तर देने के स्थान पर वेतन कटौती कर दी गयी । महासंघ की लगातार मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर पूर्व मुख्य सचिव तक आपत्तियों का समाधान करने के निर्देश कर चुके हैं लेकिन वन अनुभाग वित विभाग की सहमति न होने के कारण कोई निर्णय नही कर पा रहा है इसलिये उच्च स्तर फिर बैठक के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाय। जिस मुख्य सचिव ओम प्रकाश नेआासन दिया गया कि शीघ्र उच्च स्तर पर बैठक कर वन विकास निगम कार्मिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा