G-KBRGW2NTQN मलबा गिरने से तोता घाटी में राष्ट्रीय मार्ग 10 किमी टूटा – Devbhoomi Samvad

मलबा गिरने से तोता घाटी में राष्ट्रीय मार्ग 10 किमी टूटा

 

देवप्रयाग। एनएच के लिए तोता घाटी में राष्ट्रीय मार्ग को खोलना एक चुनौती बनी हुई है, यहां पर बुधवार रात कटिंग के दौरान चट्टानी मलबा आ गिरने से करीब दस मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जिसके चलते मार्ग खुलने की आस लगाए सभी यात्रियों को गहरा धक्का लगा है, अब 10 अक्टूबर को तय समय पर मार्ग खोलना संभव नहीं है अभी इसमें आगे और वक्त लग सकता है। मार्ग बंद होने से बीमार व्यक्तियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर लगभग छह माह से राजमार्ग खुलने की बाट जोह रहे यात्रियों सहित क्षेत्र के लोगो को सड़क खुलने का इंतजार और बढ़ गया है।
देवप्रयाग-ऋषिकेश राष्ट्रीय मार्ग देवप्रयाग से 23 किमी आगे आल वेदर रोड कटिंग के तहत तोता घाटी एनएच के लिए चुनौती बनी हुई है। इस साल 22 मार्च से एनएच द्वारा तीन बार यहां कटिंग के तहत शटडाउन लिया जा चुका है। करीब 85 दिन के शट डाउन के बाबजूद यहां राजमार्ग पर यातायात बहाल किये जाने में एनएच कामयाब नहीं हो पाया है। तोता घाटी में भारी भरकम रॉक कटिंग मशीनों सहित पोकलैंड व बड़ी संख्या में जेसीबी लगाई गई हैं। एनएचएईबी एन द्विवेदी के अनुसार राजमार्ग को 10 अक्टूबर को खोले जाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी, मगर बुधवार रात ब्लासटिंग के दौरान यहां करीब दस मीटर तक भारी चट्टानी मलबा यहां बनी सड़क के उपर आ गिरा। इससे करीब दस मीटर सड़क भी पूरी तरह धस गयी।
उन्होंने बताया कि यहां पहाड़ी को भीतर की ओर दोबारा करीब चार मीटर तक काटकर सड़क बनानी होगी। इसमें एक हफ्ते तक का समय लग सकता है, हालाकि राजमार्ग को जल्दी खोलने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *