चमोली में एक दिन में 70 लोग कोरोना संक्रमित, झिरकोटी गांव के 45 लोग आए कोरोना पॉजिटिव
चमोली । चमोली जिले के झिरकोटी गांव में कोरोना संक्रमण के चलते गांव के 45 लोग पॉजिटिव आए हैं। इससे गांव में हड़कंप मच गया है। गुरूवार को 70 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। कर्णप्रयाग ब्लाक के झिरकोटी गांव के 45 लोग कोरोना की जद में आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को झिरकोटी गांव के 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार को भी झिरकोटी गांव के ही 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे गांव में हड़कंप मच गया है। अभी और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जोशीमठ के रविग्राम के 9 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह गोपेर के 4, तपोवन एचसीसी के 3, कोठियालसैंण के भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। थराली के 2 लोगों में कोरोना पुष्टि हुई है। नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग बाजार, घाट तथा जोशीमठ आर्मी के एक जवान की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1237 पहुंच गई है। इनमें 918 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 44 प्रवासी अभी फेसिलिटी क्वारंटीन में ठहराए गए हैं। इनकी रेग्यूलर जांच की जा रही है। इसके अलावा 751 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है।इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है।