कोरोना टेस्ट की दरें घटी, 1400 से 1680 रुपये देने होंगे
देहरादून। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना की जांच यानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की दरें कम कर दी हैं। अब यह टेस्ट 1400 रुपये या 1500 रुपये से लेकर 1680 रुपये में हो सकेगा। पहले प्रदेश में कोराना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए होने वाला आरटी-पीसीआर टेस्ट 2000 रुपये और 2400 रुपये में होता था। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव अमित सिंह नेगी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सरकारी व निजी अस्पतालों द्वारा निजी प्रयोगशालाओं में भेजे गए सैंपल की जांच अब 1400 रुपये में हो सकेगी। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून जिला मुख्यालय, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला व सहसपुर तथा नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी व लालकुआं क्षेत्रों में निजी लैब द्वारा एकत्र सैंपल की जांच दर 1500 रुपये होगी। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में जांच दर 1680 रुपये प्रति नमूना होगी । प्रयोगशाला तक सैंपल पहुंचाने की जिम्मेदारी सैंपल लेने वाले अस्पताल की होगी। निजी लैब द्वारा खुद एकत्र किए जाने वाले सैंपल के लिए तय अधिकतम दर का भुगतान संबंधित व्यक्ति को करना होगा।