G-KBRGW2NTQN इम्युनिटी बूस्टर बना बद्री गाय का गौमूत्र – Devbhoomi Samvad

इम्युनिटी बूस्टर बना बद्री गाय का गौमूत्र

चम्पावत। कोरोना काल में पहाड़ी नस्ल की बद्री गाय का गौमूत्र इम्यूनिटी बूस्टर का कार्य कर रहा है। इसके चलते जिले में पशुपालन विभाग के नरियालगांव पशु प्रजनन केंद्र में बद्री गाय के मूत्र से अर्क बनाने का कार्य शुरू हो गया है। दिल्ली की एक हेल्थ आग्रेनिक कंपनी से पशु प्रजनन केंद्र का करार भी हो गया है। कंपनी 28 रुपये लीटर के हिसाब से गौमूत्र का अर्क खरीद रही है।
जिले के नरियालगांव में स्थापित पशु प्रजनन केंद्र में 371 मवेशियों में से 163 बद्री गायें हैं। अभी तक बद्री गाय का दूध ही बेचा जा रहा था। मगर अक्तूबर से बद्री गाया का गौमूत्र भी बिकना शुरू हो गया है। नरियालगांव केंद्र की ओर से दिल्ली की कंपनी को प्रतिमाह गौमूत्र का 100 लीटर अर्क भेजा जाएगा।
इस माह अब तक 40 लीटर अर्क कंपनी को दे दिया गया है। पशु प्रजनन केंद्र के प्रभारी डा. राहुल जोशी ने बताया कि बद्री गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। ये जंगलों में विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों को खाती हैं। इसके चलते इनका गौमूत्र काफी गुणकारी और लाभकारी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *