G-KBRGW2NTQN साल के अंत तक वैक्सीन आने की संभावना: सीएम – Devbhoomi Samvad

साल के अंत तक वैक्सीन आने की संभावना: सीएम

देहरादून। देश-प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का बढ़ना चिंता का विषय है। अच्छी खबर यह कि इस साल के अंत तक कोराना वैक्सीन आ जाएगी। वैक्सीन आएगी तो उत्तराखंड को एक साथ एक करोड़ वैक्सीन मिल पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में टीकाकरण के लिए फाम्रेट तैयार किया जा रहा है। टीके का उचित एवं समान वितरण हो, इसकी रणनीति बनाई जा रही है। शासन स्तर पर इस संर्दभ में एक बैठक हो भी चुकी है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि कोराना महामारी का दौर जल्द समाप्त होगा । सीएम ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हषर्वर्धन ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस साल के अंत तक कोराना वैक्सीन आ जाएगी। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर कोरोना के टीकाकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत राज्य सरकार भी तैयारी में जुट गई है। इसके लिए शासन स्तर पर कसरत की जा रही है। उपलब्ध उपकरण, स्टाफ आदि बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि टीकाकरण वृहद स्तर पर चलाया जाएगा, जिसमें उपकरण के साथ ही भारी संख्या में प्रशिक्षित स्टाफ की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *