कृषि मंत्री आज किसानों के साथ करेंगे संवाद
देहरादून। उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स फोरम नए कृषि सुधार कानून पर शनिवार सांय ऑनलाइन डायलग का आयोजन करने जा रहा है। इस डायलग में उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल प्रदेश भर के युवा, प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित करेंगे और संसद द्वारा पारित कृषि सुधार कानूनों का उत्तराखंड के किसानों को कैसे लाभ मिलेगा इस विषय पर चर्चा करेंगे।
उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स फोरम के संचालक नेहा जोशी व अखिलेश रावत ने बताया कि कृषि सुधार कानून बहुत समय से लम्बित था। केंद्र सरकार की ओर से इस कानून को अब पारित करा दिया है। नए कानून का किसान कैसे लाभ उठा सकते है इस संबंध में किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड यंग थिंकर फोरम समाज के अहम मुद्दों पर प्रदेश के युवाओं को अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता हैं।