बेरोजगारी तक जारी रहेगा कांग्रेस का संघषर्: मैखुरी
चमोली। पूर्व डिप्टी स्पीकर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा मैखुरी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर सरकार पूरी तरह फ्लाप साबित हुई है। हालांकि युवा बेरोजगारों को रोजगार के सपने तो दिखाए गए किंतु नियुक्तियों को लेकर कहीं गंभीरता नहीं दिखाई गई। इस कारण युवा शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार का रोजगार को लेकर कोई रोड़मैप ही नहीं है। कांग्रेस ही बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरा करती रही है। इसलिए युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के सवाल पर कांग्रेस संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के तमाम शिक्षित प्रशिक्षित युवा घरों को लौट आए हैं। इस कारण बेरोजगारी और भी विकराल रूप धारण करती जा रही है। कहा कि सरकार को ऋ ण देने में स्वयं गारंटी लेकर ब्याज मुक्त ऋ ण देने का प्रावधान करना चाहिए। इससे ही युवा उद्यम स्थापित कर सकेंगे। डा मैखुरी ने कहा कि बेरोजगारों के हितों के लिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने के लिए संघर्ष की भूमिका में रहेगी। कहा कि वैसे भी भाजपा का रोजगार का कोई एजेंडा नहीं रहा है। यही वजह है कि भाजपा राज में युवा नौकरी नहीं लगते और जो लोग नौकरी पर लगे भी हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।