उत्तराखंड में संक्रमण के 462 नए मामले मिले, 18 मरीजों की मौत
देहरादून। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 462 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54 हजार 525 तक पहुंच गया है। राज्य में अब तक कोरोना से 734 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज भी 18 और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ रहा है। शनिवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में छह, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चार, सीएमआई में तीन, मैक्स में दो और एम्स ऋषिकेश, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर व प्रयास हास्पिटल ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 46186 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7321 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 284 पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्यों को माइग्रेट कर चुके हैं। इधर, 412 संक्रमित मरीज आज स्वस्थ्य भी हुए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 167 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ऊधमसिंहनगर में 63, हरिद्वार में 62 व नैनीताल में 56 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा चमोली में 27, उत्तरकाशी में 17, टिहरी में 16, बागेर में 14, पौड़ी में 10, चंपावत व पिथौरागढ़ में नौ-नौ और रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा में छह-छह व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।