आज रक्षा मंत्री करेंगे पिथौरागढ़ में आठ पुलों का लोकार्पण
देहरादून। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन की हीरक परियोजना तहत पिथौरागढ़ जिले में निर्मित आठ सेतुओं का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नए मोटर पुलों का निर्माण इन पुलों के बनने से सीमा के लिए आवाजाही सुगम होगी। ये पुल दोबाट, ऐलागाड़, ढुंगातोली, सिराली, स्यालधार, तुलागाड़, कुलागाड़ और चारीगाड़ में बनाए गए हैं। बता दें कि पहले यह कार्यक्रम 18 सितंबर को होना था लेकिन किन्हीं कारणों से टल गया था। तब सीएम का भी पिथौरागढ़ जाने का कार्यक्रम था। अब सोमवार यानी 12 अक्टूबर को रक्षा मंत्री पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।