प्रदेश में कोरोना के 526 और नए मामले, 13 की मौत
देहरादून। आज प्रदेश में संक्रमण के 526 नए मामले आए। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 55051 तक पहुंच गया है। इनमें से अब तक 46642 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7373 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमित 747 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। इसमें आज 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चार, महंत इन्द्रेश अस्पताल में तीन, मैक्स हॉस्पिटल में दो, सीएमआई हॉस्पिटल में दो, सैनिक अस्पताल रूद्रपुर में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 456 ओर लोग ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग-अलग लैबों से 9157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 8631 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव और 526 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 181 और नये संक्रमित मरीज मिले है, जबकि ऊधमसिंह नगर में 60 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा नैनीताल में 58, टिहरी में 52, हरिद्वार में 45, पौड़ी में 35, उत्तारकाशी में 32, चमोली में 28, चंपावत व पिथौरागढ़ में 12-12, रुद्रप्रयाग में छह, अल्मोड़ा में चार और बागेर में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।