सेना के जवान ने फंदे से झूल जीवन लीला की समाप्त
टनकपुर। बनबसा स्थित आर्मी कैंट में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर में सेना के एक जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सेना पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर सं.चिकित्सालय में रखवा दिया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक बनबसा के आर्मी कैन्ट में तैनात 8-जैकलाई रेजिमेंट के 44 वर्षीय जवान सुभाष चंद्र जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर का निवासी हैं। उक्त जवान पिछले कुछ समय से बनबसा के आर्मी कैंट एरिया में हवलदार के पद पर तैनात था। उक्त जवान सुभाष पिछले माह सितंबर में छ़ुट्टी पर घर गया था। जिसके बाद वह एक अक्टूबर को छुट्टी पूरी कर वापस अपने तैनाती स्टेशन बनबसा लौट आया था। यहां पहुंचने पर कोविड-19 नियमों के तहत जवान को 14 दिन तक अलग कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया था। बुधवार को जब डय़ूटी पर तैनात जवान उनके कमरे की तरफ गए तो वह हैरान रह गए। सुभाष का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद जवानों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद जवान के शव को सेना पुलिस टनकपुर अस्पताल ले आई है। जहां चिकित्सक डा.घनश्याम तिवारी द्वारा शव के पीएम की तैयारी की जा रही है। जवान के आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।