G-KBRGW2NTQN लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट – Devbhoomi Samvad

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राजभवन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेनि) आनन्द सिंह रावत एवं सदस्यगणों ने भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य को लोक सेवा आयोग का 19वां वार्षिक प्रतिवेदन भेंट किया गया। भेंट करने वालों में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. (डा.) जगमोहन सिंह राणा, प्रमोद कुमार जोशी, भुवन चन्द्र, डा. रवि दत्त गोदियाल एवं सचिव कम्रेन्द्र सिंह शामिल थे।
आयोग के अध्यक्ष श्री रावत ने राज्यपाल को बताया गया कि 01 अप्रैल, 2019 से अब तक कुल 3498 अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति आयोग द्वारा की गई है। कोविड-19 के बावजूद आयोग द्वारा उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू़डि) परीक्षा-2019 की साक्षात्कार परीक्षा तथा अपर निजी सचिव की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी पदों हेतु साक्षात्कार 19-20 अक्टूबर को निर्धारित हैं तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालयों के रिक्त 288 पदों के लिए साक्षात्कार 22 अक्टूबर से प्रारम्भ होंगे। वर्तमान में आयोग द्वारा राजकीय इंटर कालेजों के लिए 571 प्रवक्ता पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *