संगठन को मजबूत करने को कांग्रेस का महामंथन शुरू
देहरादून। नव नियुक्त प्रभारी देवेन्द्र यादव के प्रथम आगमन पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। प्रभारी ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले वरिष्ठ नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश व सह प्रभारी राजेश धर्माणी से पार्टी की स्थिति पर चर्चा की।
बाद में इस मंथन में काजी निजामुद्दीन व पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी हुए शामिल। सभी वरिष्ठ नेताओं ने आपसी समन्वय व बेहतर तालमेल पर दिया जोर। इसके बाद दूसरी बैठक में आईसीसी सदस्यों, सांसदों पूर्व सांसदों व 2019 सांसद प्रत्याशियों के साथ चर्चा हुई। पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर यादव ने फोकस किया। इसके साथ ही राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी लाइन पर ही विचार व्यक्त करने पर सहमति भी नेताओं के बीच बनी है। इसके साथ ही पार्टी के फ्रंटल संगठनों व विभिन्न विभागों तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ भी यादव ने लंबी चर्चा की। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठनों का गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और पीसीसी की सहमति व निर्देशों के आधार पर ही काम करने को कहा।
प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ आज जिन लोगों ने बैठक की, उनमें सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह माहरा, एआईसीसी सचिव व विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन, एआईसीसी पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, विधायक मनोज रावत,विधायक आदेश चौहान, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक सरिता आर्य, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर अनुजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल आदि भी मौजूद थे।