नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: आप
देहरादून । आम आदमी पार्टी (आप) ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पद से इस्तीफा देने की मांग की है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने गत दिवस एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीएम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर मानते हुए मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। न्यायालय का यह आदेश स्वागत योग्य है। ऐसे में सीएम को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि पद पर बने रहने से सीबीआई जांच प्रभावित हो सकती है।
कहा कि सीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगना गंभीर मसला है। सीबीआई जांच में इन आरोपों की सत्यता सामने आ सकती है। इसलिए हर मंच पर जीरो टालरेंस का दावा करने वाली सरकार को पूरी तरह जांच में सहयोग देना चाहिए। बताया कि इस मामले को लेकर आप कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास भी कूच करेंगे। पत्रकार वार्ता में आप प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद व उमा सिसोदिया भी मौजूद रही।