रेलवे परियोजना कार्य बाधित करने गये 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीनगर। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत मलेथा में चल रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने पर 15 लोगों को खिलाफ कीर्तिनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेल विकास निगम लिमेटेड का संयुक्त महाप्रबंधक श्रीनगर रणजीत कुमार ने 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरवीएनएल के संयुक्त महाप्रबंधक ने मलेथा स्थित रेल परियोजना स्थल पर पहुॅचकर परियोजना कार्य बंद कराये जाने का आरोप लगाया गया हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि संयुक्त महाप्रबंधक श्रीनगर रणजीत कुमार ने मलेथा निवासी आंचल सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह राणा, रविन्द्र सिंह राणा समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ कोविड-19 का उलंघन कर रेल परियोजना का कार्य बाधित करने, कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।