गंगा सेना ने लिया गरीबों की सेवा का संकल्प
बीडी मिश्रा जिला संयोजक तथा रूद्र सिंह भंडारी बने सहसंयोजक
चमोली। गंगा सेना ट्रस्ट ने गरीब तथा असहाय लोगों की सेवा का संकल्प लेते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर गंगा सेना की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए बीडी मिश्रा को जिला संयोजक तथा रूद्र सिंह भंडारी को सहसंयोजक बनाया गया।
पालिका सभागार में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सतीश सकलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला सहसंयोजक रूद्र सिंह भंडारी ने कहा कि ट्रस्ट आगे गांवों के गरीबों तथा असहायों की सेवा में जुटेगा। उन्होने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा गांवों में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट के कायरे को विस्तार दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि ट्रस्ट से गांव गांव युवाओं तथा बुजुगरे को जोड़ा जाएगा। जिला संयोजक बीडी मिश्रा ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के लिए स्थान का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी कार्य सामूहिक प्रयासों से आगे बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर आधारित पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। असहाय बुजुगरे तथा गरीबों के लिए मातृसदन एवं पितृसदन का निर्माण होगा। इसके अलावा लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भता की ओर बढ़ाने की पहल होगी। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए बीडी शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। रूद्र सिंह भंडारी को सहसंयोजक, गौतम नेगी को महामंत्री, कमल सिंह रावत को संगठन मंत्री तथा संदीप नेगी व पंकज पंवार को सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।