कुंभ स्नान को बदरीनाथ ध्वजा गांववासी को समर्पित
चमोली। श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में देव डोलियां हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ में 27 अप्रैल को पावन स्नान करेंगी। इसके लिए पूर्व काबिना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को श्री बदरीनाथ के पावन ध्वज को समर्पित किया गया। श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ धर्माधिकारी भुवन उनियाल तथा वेद पाठियों ने 2021 में हरिद्वार में आयोजित कुंभ में देवी देवताओं की डोलियों का नेतृत्व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को समर्पित किया। इसके तहत देवी देवताओं की डोलियां तथा नेजा निशाण के साथ कुंभ स्नान होगा। सेमनागराजा श्री कृष्ण के आह्वान पर देव डोलियां हरिद्वार कुंभ में 26 अप्रैल को 2 बजे ऋ षिकेश त्रिवेणी घाट में पहुंचेंगी। स्नान के बाद शोभा यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी। 27 अप्रैल को कुंभ का पावन स्नान होगा।