उत्तराखंड राज्य नेतृत्वहीन : भट्ट
देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य नेतृत्वहीन है। साथ ही पिछले बीस सालों राज्य की हालत दयनीय हुयी है क्योंकि राज्य बीस सालों में 60 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है।
सर्वजन स्वराज पार्टी की तरफ से प्रेस क्लब में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। डॉ. भट्ट ने कहा कि पिछले बीस सालों में जिन लोगों ने भी राज्य में नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली उन्होंने राज्य को 60 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा रखा है। अलग राज्य बने बीस सालों के बावजूद राज्य की अधिकांश परिसम्पत्तियां आज भी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पास हैं। राज्य में गरीब, किसान, मजदूर मजबूर है। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य आज भी सपना ही है। पहाड़ी जनपदों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आज भी पहाड़ जैसी ही हैं। सरकार के नुमाइदे खुले आम घोषणा करते हैं कि वह पहाड़ पर काम नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि जब पिछले बीस साल में सरकार ही गैरसैण जाने के लिए तैयार नहीं हुयी तो सरकार के नौकर भला क्यों पहाड़ जायेंगें। नतीजा यह हुआ कि पूरा पहाड़ मैदान में आ गया और अब राज्य सरकार बड़े-बड़े आयोग बनाकर जनता के पैसों को पानी की तरह बहाकर यह जानने का प्रयास कर रही है कि पहाड़ से पलायन क्यों हुआ है। लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रवासियों को बुलाया तो था लेकिन अब वह भी वापस जाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की हालत किसी से छुपी नहीं है। सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रूपये नहीं हैं लेकिन अपने सारे शौक पूरे करने के लिए जनता की खून-पसीने की कमाई को पानी की तरह बहाया जा रहा है।