पांच लाख युवाओं को आनलाइन रोजगारपरक पाठय़क्रमों का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
देहरादून। डा. केशव बलिराम हेडगेवार वि विद्यापीठ के मुख्य परिसर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस मौके पर विद्यापीठ द्वारा उत्तराखंड के पांच लाख युवाओं को रोजगारपरक पाठय़क्रमों का आनलाइन प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई।
शनिवार को क्लेमेंटाउन स्थित सोसायटी एरिया में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की मौजूदगी में कार्यालय के उद्घाटन के बाद मंत्रोच्चार के बीच मुख्य भवन के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने वि हिन्दू विद्यापीठ के प्रस्तावित कार्यक्रमों की सराहना की। साथ ही युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आासन दिया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने विद्यापीठ के अध्यक्ष डा. प्रियरंजन त्रिवेदी द्वारा रचित 10 खंडों का हिन्दुत्व विकोश का लोकार्पण भी किया गया। अध्यक्ष डा. त्रिवेदी ने कहा कि विद्या पीठ में हिन्दुत्व की पढ़ाई के साथ ही शोध एवं सर्वधर्म संभाव का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आपदा प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण विज्ञान, भौगोलिक सूचना पण्राली, प्रबंधन, सुशासन, सूचना तकनीक, पर्यटन के क्षेत्र में कौशल विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के करीब पांच लाख युवाओं को रोजगारपरक पाठय़क्रमों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।