उत्तराखंड में मिले कोरोना के 331 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हजार 881 तक पहुंच गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 57542 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जबकि 3802 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 508 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को भी चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1029 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी दो और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में एक और मैक्स अस्पताल में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। देहरादून में 84 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में 53 व चमोली में 52 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 29, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में 19-19, ऊधमसिंहनगर में 17, नैनीताल में 16, टिहरी में 14, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में आठ-आठ, बागेर में सात और चंपावत में पांच लोग संक्रमित मिले हैं।