दून अस्पताल में आज से ओपीडी शुरू
देहरादून। कोविड चिन्हित दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में करीब सात माह बाद सोमवार से पांच विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गई। दून अस्पताल में पहले चरण में पांच विभागों यानी कार्डियोलॉजी, स्किन, मानसिक रोग, कैंसर (रेडियोथेरेपी) और पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू की गई है। जिसके लिए मरीजों को फोन पर अप्वाइमेंट दिया जा रहा है। पहले दिन चर्म रोग में 20 मरीज चिकित्सीय परामर्श के लिए पहुंचे। जबकि मनोरोग विभाग में चार मरीज ही आए। कार्डियोलाजी, पोस्ट कोविड और कैंसर की ओपीडी में एक-दो मरीज ही इलाज के लिए पहुंचे। इस नंबर पर लें अप्वाइमेंट (मोबाइल नंबर- 9412081712)
अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। सुबह आठ बजे के बजाय अब ओपीडी सुबह नौ बजे शुरू होगी और अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि सर्दी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला गया है।