G-KBRGW2NTQN नैनीताल बैंक की नवीन शाखाओं का देहरादून में उद्घाटन – Devbhoomi Samvad

नैनीताल बैंक की नवीन शाखाओं का देहरादून में उद्घाटन

देहरादून। नैनीताल बैंक की दो नवीन शाखाओं भाऊवाला एवं एवं छिद्दरवाला देहरादून का शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने उदघाटन किया। इसके साथ ही बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 150 हो गई है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रतीक स्वरूप फीता काटा। उन्होंने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया की बैंक उत्तराखंड के विकास के लिए अनेक योजना के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने के लिए संकल्प है। बैंक क्षेत्र की खुदरा ऋण एवं कृषि ऋण योजनाएं अत्यंत सरल शतरें पर प्रदान कर रहा है। बैंक को विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 शाखाएं खोलने की श्रंखला में इन शाखाओं समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक की नौ शाखाएं खुल चुकी है। उन्होने आगे बताया कि बैंक अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत 2023 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। उन्होने बैंक के ग्राहको, अंशधारकों व हित्त धारकों को 98 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी। संचालन रूचि असवाल कंडारी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सेठ, कमल सिंह रावत, चमन लाल, अंकुर भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह बर्थवाल, मानवेंद्र सिंह, दान सिंह, राज कुमार राणा, सुरजीत यादव, राम थापा (ग्राम प्रधान), अंकुर गर्ग, शुभम राणा, यूके बिष्ट, आयुष मेहता व गोविंद सिंह कंडारी सहित ग्राहक एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *