G-KBRGW2NTQN एमबीबीएस में दाखिले का इंतजार खत्म, पहले चरण की काउंसिलिंग कल से – Devbhoomi Samvad

एमबीबीएस में दाखिले का इंतजार खत्म, पहले चरण की काउंसिलिंग कल से

देहरादून । नीट-यूजी क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल व डेंटल कालेजों में दाखिला लेने का उनका इतंजार खत्म हो गया है। नीट-यूजी की स्टेट काउंसिलिंग का पहला चरण कल यानी छह नवंबर से शुरू होने जा रहा है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विविद्यालय ने काउंसिलिंग का शेडय़ूल जारी कर दिया है। कोरोना संकट के चलते इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी।
बता दें कि उत्तराखंड में तीन सरकारी व दो निजी मेडिकल कालेज हैं। जिनमें एमबीबीएस की 725 सीटें हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कालेज भी हैं, जहां बीडीएस की 200 सीटें हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 85 फीसद सीट स्टेट काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं। जबकि निजी मेडिकल कलेज व डेंटल कालेज में सभी दाखिले स्टेट काउंसिलिंग से होते हैं। निजी कालेजों में 50 फीसद सीट स्टेट कोटा व 50 फीसद आल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा की होती हैं। हेनब चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र पांडे ने बताया कि स्टेट कोटा की सीट के लिए वही छात्र आवेदन कर सकता है कि जिसने दसवीं व बारहवीं उत्तराखंड से की है अथवा वह यहां के मूल निवासी हैं। वहीं ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा के लिए देशभर से कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। बताया कि अभी सिर्फ प्रथम चरण का ही शेडय़ूल जारी किया गया है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग व मॉपअप राउंड का शेडय़ूल बाद में जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *