G-KBRGW2NTQN केन्द्र ने दी स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 84.59 करोड़ की स्वीकृति – Devbhoomi Samvad

केन्द्र ने दी स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 84.59 करोड़ की स्वीकृति

 

देहरादून। दीपावली से पहले केंद्र से राज्य को तोहफा दिया है। कुंभ मेले के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में 84.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए अनुरोध किया था। रावत ने इसके लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया है।
केंद्र द्वारा स्वीकृत 84.85 करोड़ रुपये से कुंभ की तैयारियों में तेजी आएगी। इस राशि से हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अन्य गतिविधियों के लिए 79.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि पेयजल निगम को 2.55 करोड़ रुपये एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को 2.92 करोड़ रुपये की धनराशि इसमें शामिल है। स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना के क्रियान्वयन में इस धनराशि की स्वीकृति से गति मिलेगी तथा कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन से सम्बन्धित कार्यों के अंतर्गत केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा के तहत विभिन्न कार्यों के लिए सहायता का अनुरोध किया था, जिसके तहत यह धनराशि राज्य को प्राप्त हुई है। इसके साथ ही आगामी कुम्भ मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ऋषिकेश क्षेत्र में त्रिवेणी घाट पर सरस्वती नाले की टेपिंग किये जाने के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेट फार्म पुनर्निर्माण के लिये 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जलोत्सरण योजना में सीवर लाइनों को बदलने एवं मैन हल चेम्बरों के पुनर्निर्माण आदि के लिये भी 4.87 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि मेलाधिकारी कुम्भ मेले के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *