प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 243 नये मामले मिले, नौ मरीजों की मौत
देहरादून। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 243 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68458 तक पहुंच गया है। इसमें 62555 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 4184 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमित 1116 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी नौ और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें हल्द्वानी में चार, देहरादून में दो, बाहदराबाद हरिद्वार, बेस अस्पताल श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 441 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 7633 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 7390 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 243 की पॉजिटिव आई है। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 107 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 24, पौड़ी में 21, हरिद्वार में 18, अल्मोड़ा में 15, ऊधमसिंह नगर में 14, चमोली में 12, चंपावत में नौ, बागेर और टिहरी में 7-7, रुद्रप्रयाग में छह, उत्तरकाशी में दो और पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।